Thursday, April 2, 2020

 खुद से मिलने के लिए महफ़िल सजाइये,
अब  तो भूले बिसरे इस  शहर में भी जाइये
कुछ सुने मन की, कुछ अपनी फरमाइये
दिल खोल के इस  बिछड़े दोस्त से अब बतियाइये
चाहे चुपचाप मुस्कुराइए, चाहे शर्माइये
आईने को ठेंगा दिखा, चाहे बाल बिखराइये
तारीख और दिन का हिसाब किताब भूल जाइये
सोमवार को शनिवार का थ्रो बैक बताइये
अधूरी पेंटिंग को पूरा करने के लिए ब्रश चलाइये
कुछ नया लिखने के लिए कलम उठाइये
फेड हुई पर उस ख़ास टी- शर्ट को पहन नोस्टालजिक हो जाइये
या फिर एकदम चमक कर और चमका कर
कैंडल लाइट डिनर का स्वांग रचाइये
बस  कुछ दिन तो
खुद से मिलने के लिए महफ़िल सजाइये
 लेकर मैं चलती हूँ शामें कितनी,
बिन  सीमा की रेखा  वाली
जोड़ती रहती हूँ अक्षर अक्षर
कहानियाँ कितनी उमंगों वाली

Tuesday, January 21, 2020

तमाशा

कितने दर्द कितने किस्से 
हर किस्से के कितने कितने हिस्से 
सही ग़लत क्या, बताए कौन 
आधे बैठे चुप, आधे मौन 

बाँटना आसान हो जब 
जोड़ने की जुगत लगाए कौन 
सियासतें सेक रहीं रोटी अपनी अपनी 
तमाशा रोके कौन लाठी खाये कौन