Tuesday, January 24, 2023

ज़िंदगी एक तमाशा

 



कोई दौड़ कहता है 

कोई खोज कहता है 

ज़िंदगी एक तमाशा है 

जो रोज़ होता है 


टूटी है तो जोड़ के रखो 

बिखरी है तो जमा के रखो

ज़िंदगी एक तमाशा है 

इसे सजा के रखो 


जो छूट गया पीछे 

उसकी याद बसा के रखो 

ज़िंदगी एक तमाशा है 

नए तमाशबीनों को मुस्कुरा के देखो 


जो पुराना हो चला 

उसको लीप- पोत कर चमकाते चलो 

ज़िंदगी एक तमाशा है 

इसमें चेहरे नए लगाते चलो 


कभी शहद मीठे, कभी नीम कड़वे

सुनो कभी, सुनाते कभी रहो 

ज़िंदगी एक तमाशा है 

जुबां खंजर को धार लगाते रहो 


आधे खाली पैमाने को 

आधा भरा ही कहो 

ज़िंदगी एक तमाशा है

जश्न इसका रोज़ मनाते रहो 


ना  कल में जीओ 

ना कल के लिए जीओ 

ज़िंदगी एक तमाशा है 

बाज़ी आज की आज लगाते रहो 


 निगाहों में उनकी जो ढूँढा करते थे 

"कैसी लग रही हूँ मैं" का जवाब 

चार आँखों वाले फ़ोन के सेल्फी कैमरे से 

अब उनका मुकाबला नहीं जनाब 

 


गुलाब जो हाले- दिल के गवाह होते थे 

मिलने पर दिल, बिछड़ने पर दवा होते थे 

और पुरानी किताबों में ठिकानेसार  

ख़त जो लौटा लाते  थे पहला प्यार 

"आई लव यू" वाला क्यूट इमोजी हैं अब बस 

और बेपरवाह, ग़ाफ़िल, समझदार उँगलियाँ  

 delete या Archive करते हुए उन्हें 

सोचा नहीं करती बार- बार 




रवायतें बदल रहीं हैं ज़माने की,
मिलने-जुलने, बुलाने, मनाने, बतियाने की 
नए तरीकें हैं नए ज़माने वालों  के,
मिलने, जुलने, बुलाने, मनाने बतियाने वालों के 

के वॉल पर मेरी आइयेगा साहब 
के हो सके लाइव हूँ जब तो कमेंट कर जाइएगा आप 
बस रील को मेरी दिल वाला लाइक कर दीजियेगा जनाब 
स्टोरी को मेरी हार्ट वाला बूस्ट करियेगा महाराज 

ज़ूम पर मिलकर वर्चुअल हैप्पी ऑवर करते हैं आज 
दो- चार जाम छलकाते हैं साथ 
कुछ सुनतें हैं, कुछ दिल की सुनाते हैं आज 
कार वाले बार के किस्सों पर हँसतें हैं बेहिसाब 

चलो इन मुएँ फोनों, लैपटॉपों का 
कुछ तो फायदा हुआ 
स्क्रीन के उस तरफ से मटर छीलती माँ बोली आज 
Happy Birthday बिटिया 
पिनटेरेस्ट से देखकर, बनाया है तेरा स्वेटर ख़ास