उस रात जब चाँद नदारद था,
शायद मावस की छुट्टी मना रहा था ,
और तारे-सितारे ऊँघ रहे थे गहरी नींद में ,
तब ओढ़कर लिहाफ अँधियारे आसमान का ,
झुरमुटे से चल पड़ी थी एक जगमगाती पलटन ,
गहराईयों से ऊँचाइयों को उठती ,
पँखो पर झपझपाती रोशनी बिठा ,
जन-जन के मन को सम्मोहित करती ,
समय की परतें उधेड़ ,यादों को झिंझोड़ती,
उस बचपन को झकझोर कर बुलाती ,
जब जुगनू जगमगा जाते थे मुस्कान चेहरे पर,
जब हथेली के बीच कैद किया करने से ,
पँखों वाली उस उड़ती रोशनी को ,
सपनों को पतँग सी ढील मिला करती थी ,
और तारे तोड़ लाने सी खुशी हुआ करती थी ,
पर उँगलियों की सलाखों वाले ,
कोमल हथेलियों के उस पिंजरे में ,
जुगनू बुझ जाया करते थे ,
शायद ऊर्जा संचयन करने के लिए
या बस ज़िद्दी हो ज़िद पर अड़ जाया करते थे
और ना जगमगाने की उनकी हठ से हार
लौटा दिया जाता था उन्हें अँधियारा आसमान,
उड़ान का उल्लास वापस पा,
वो जुगनू जगमगाते थे, टिमटिमाते थे,
चँचल चाँदनी के जैसे चमचमाते थे,
पँखों वाले दीप बन, अमावस का उत्सव मनाते थे |
1 comment:
सच हर काले बादलों के पीछे एक सुनहरी रेखा जरुर छुपी रहती हैं ....
घोर निराशा में आशा संचरण करती सुन्दर रचना ..
Post a Comment