Tuesday, October 27, 2009

ओस के मोती


शरद पूर्णिमा की उस रात ने
जो ओस के मोतियों का हार
पतझड़ के पीले पातों को उपहार दिया था,
पश्चिमी हवा के उस सर्द झोंके ने तोड़ दिया है|

कुछ मोती बूटों के बीच अटक गए हैं
तुम वहाँ जाओ तो सहेज आना उन्हें |
नहीं तो कल धूप की चूनर में छुपने की कोशिश करेंगी
और नटखट सूरज,
उनको चांदी का वर्क लगी इलायची समझ खा जाएगा |