Tuesday, June 21, 2011

वो पलाश का पेड़




वो पलाश का पेड़,
अब बूढा हो चला है
देखा है कई बार ,
थकी सी दोपहर को ,
उसके तने से पीठ टिका,थकन मिटाते
पाया है कई बार,
कोमल पुष्पों का आलिंगन कर,
छाँव को उस पलाश के नीचे पसर जाते
वो पलाश का पेड़,
जो अब बूढा हो चला है -
गंगा नदी को आराध्य बना,
नित्य ही पुष्पांजलि दिया करता था
अल्हड़ता से कुसुमित हो,नटखट बालक सा,
उन्मुक्त भावों का सन्देश दिया करता था
नव-विवाहिता की पालकी पर, पुष्पवर्षा कर,
'सदा सुहागन रहो' का आशीर्वाद दिया करता था
फ़ाग के रंगों में घुलता,कभी पिसता,
त्यौहारों में हर चेहरे पर चहका करता था
बसंत ऋतु के आगमन पर प्रकृति पर,
चटख रंगों से हस्ताक्षर किया करता था
गहरे रंगों में अपनी कूची डुबा,
संध्या की ओढ़नी रंगा करता था
डाल-डाल पर नीड़ में कलोल से,
सांध्य-वंदना के समय गूंजा करता था
पुष्पों में ज्योति सा दैदीप्य लिये,
नित्य ही दीपदान किया करता था
जाड़ों में पात-विहीन हो ठूँठ सा हाथ जोड़े,
दैव्याभिशाप का पश्चाताप किया करता था
वो पलाश का पेड़,
जो अब बूढ़ा हो चला है,
इस वर्ष बसंत ऋतु पर हस्ताक्षर नहीं कर पायेगा,
प्रकृति और प्रगति के द्वंद्व में वो हार जायेगा

No comments: